LifestyleNationalTop Newsमुख्य समाचार

कोरोना के पिछले 24 घंटों में आए 96 हजार से ज्यादा मामले, 446 की मौत

नई दिल्ली। कोरोना वायरस का कहर लागतार बढ़ता जा रहा है। हालांकि देश में पिछले 24 घंटे में इस वायरस से मामले थोड़े कम आए हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते दिन कोरोना वायरस के 96 हजार 982 केस सामने आए हैं।

इसी के साथ देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 26 लाख 86 हजार 49 हो गई है। वहीं, मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख 65 हजार के पार चला गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 50,143 लोग ठीक हुए हैं।

इसके अलावा बीते दिन इस वायरस की वजह से मरने वालों की संख्या 446 रही। बता दें कि देश में मौजूदा समय में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 7 लाख 88 हजार 223 हो गई है। देश में कुल 8 करोड़ 31 लाख 10 हजार 926 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

इससे पहले सोमवार को देशभर में कोरोना वायरस के एक लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए थे, जोकि इस महामारी की शुरुआत से अब तक सबसे ज्यादा थे। अमेरिका के बाद भारत ही ऐसा देश है जहां कोरोना वायरस के एक दिन में एक लाख से ऊपर नए मामले रिपोर्ट हुए हों।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH