नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 1.53 लाख नए केस सामने आए हैं जबकि 6 महीने बाद 24 घंटे में सबसे ज्यादा मौतें हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा आंकड़े के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 152,879 नए कोरोना केस आए और 839 लोगों की जान चली गई है। हालांकि 90,584 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं।
इससे पहले शुक्रवार को 145,384 नए केस आए थे। बीते दिन 17 अक्टूबर के बाद सबसे ज्यादा मौत दर्ज की गई हैं। इसके साथ ही रविवार को कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,33,58,805 हो गई है। वहीं कुल मौतों का आंकड़ा 1,69,275 हो गया है।
देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की कुल संख्या 11,08,087 है और अस्पताल से डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,20,81,443 है. इसके साथ ही इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने रविवार को जानकारी दी है कि देश में 10 अप्रैल तक 25.66 करोड़ से अधिक कोरोना वायरस सैंपल के टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें से 14,12,047 टेस्ट शनिवार को किए गए हैं।