NationalTop Newsमुख्य समाचार

इन दो कारणों से भारत में तेजी से फैला कोरोना

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर बेकाबू हो गई है। रोज़ दो लाख से ज्यादा मामले आ रहे हैं जबकि मौतों का आंकड़ा भी एक हजार से ऊपर है। इस बीच एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया  ने संक्रमण के तेजी से फैलने के दो प्रमुख कारण बताए हैं और लोगों को बचाव व राहत के लिए सुझाव दिए हैं।

डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा है, COVID-19 मामलों में वृद्धि के कई कारण कारण हैं लेकिन दो प्रमुख कारण है। उन्होंने कहा, जब जनवरी/फरवरी में कोरोना वैक्सीनेशन शुरू हुआ और मामलों में कमी आई तो लोगों ने COVID प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया। यानी लोगों ने लापरवाही करते हुए कोरोना के अनुरूप व्यवहार करना बंद कर दिया और इस दौरान वायरस म्यूटेट हुआ और तेजी से फैल गया।

रणदीप गुलेरिया ने कहा, हमें याद रखना होगा कि कोई भी टीका 100% कारगर नहीं होता। टीके के बाद भी लोग संक्रमित हो सकते हैं लेकिन हमारे शरीर में एंटीबॉडी वायरस को ज्यादा घातक नहीं होने देंगी.ल। ऐसे में टीके की वजह से बीमारी की गंभीरता कम रह सकती है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH