LifestyleNationalTop Newsमुख्य समाचार

कोरोना ने देशभर में तोड़े सारे रिकार्ड, 24 घंटे में 4,187 की मौत, 4,01,078 नए मामले

नई दिल्ली। भारत में कोरोना का कोहराम जारी है। शुक्रवार को देश में कोरोना की वजह से 4,187 मौतें दर्ज की गईं जबकि 4,01,078 नये मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के कुल मामले 2,18,92,676 हो गए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक इस समय 37,23,446 मरीजों का अब भी इलाज चल रहा है। वहीं चिंताजनक खबर ये भी है कि देश में कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर घटकर 81.90 प्रतिशत पहुंच गई है।

कोरोना महामारी से गंभीर रूप से जूझ रही राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान इसके संक्रमण के 19,832 नए मामले सामने आए जबकि इस दौरान 341 मरीजों की मौत हो गयी. वहीं कोरोना संक्रमण की दर लगातार दूसरे दिन 25 प्रतिशत से कम रही और 24.92 प्रतिशत हो गयी है. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले पांच दिनों में यह चौथी बार है जब कोरोना के नए मामलों की संख्या 20 हजार से कम रही है.

उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण से 372 मरीजों की मौत हो गई और जबकि प्रदेश में संक्रमण के 28,076 नये मामले सामने आये.तमिलनाडु में शुक्रवार को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 26,465 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 13,23,965 हो गई. बीते 24 घंटे में 197 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 15,171 तक पहुंच गई है.

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH