LifestyleNationalTop News

भारत में फिर बढ़े कोरोना के मामले, मौतों की संख्या में भी इजाफा

नई दिल्‍ली। भारत में कोविड के दो लाख से कम मामले आने के एक दिन बाद ही बुधवार को एक बार फिर नए 2,08,921 मामले सामने आए, जबकि बीते 24 घंटों में कोरोना से 4,157 लोगों की मौत हो गई। इसी के बाद भारत में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,71,57,795 हो गई है। 4,157 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,11,388 हो गई है।

2,95,955 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,43,50,816 हो गई है। देश में अभी भी सक्रिय मामलों की कुल संख्या 24,95,591 है। इसके साथ ही टीकाकरण कार्यक्रम के तहत देश में अभी तक 20,06,62,456 लोगों को वैक्‍सीन दी जा चुकी है। अकेले कल 20,39,087 लोगों का टीकाकरण किया गया है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में कल (26 मई, मंगलवार) को कोरोना वायरस के लिए 22,17,320 सैंपल टेस्ट किए गए, अभी तक देश में कुल 33,48,11,496 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH