LifestyleNationalTop News

भारत में कम हो रहे कोरोना के मामले, लेकिन मौतों की संख्या ने बढ़ाई चिंता

नई दिल्ली। भारत में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं लेकिन मौतों की संख्या अभी भी चिंता का विषय बनी हुई है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 80,834 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो 1 अप्रैल के बाद सबसे कम है। पिछले 24 घंटों में वायरस के कारण 3,303 मौतें हुई हैं।

इस बीच शनिवार को 34 लाख 84 हजार 239 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 25 करोड़ 31 लाख 95 हजार 48 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। इस महामारी को मात देने वालों की संख्या में निरंतर इजाफे से रिकवरी दर बढ़कर 95.26 फीसदी हो गयी है वहीं सक्रिय मामलों की दर घटकर 3.49 प्रतिशत रह गयी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 80,834 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 94 लाख 39 हजार 989 हो गया। इस दौरान एक लाख 32 हजार 62 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर देश में अब तक दो करोड़ 80 लाख 43 हजार 446 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं।

सक्रिय मामले 54 हजार 531 कम होकर 10 लाख 26 हजार 159 रह गये हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 3303 मरीज अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन लाख 70 हजार 384 हो गयी है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH