HealthLifestyleNational

देश में 24 घंटों में आए कोरोना के 62,224 मामले, 2542 की मौत

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस दिन ब दिन कम होते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटों की बात करें तो देश में 62,224 मामले सामने आए हैं जबकि 2542 लोगों की मौत हो गई। यह लगातार नौवां दिन है जब भारत में एक लाख से कम कोविड मामले दर्ज किए गए हैं।

15 जून को, भारत में 60,461 मामले दर्ज किए गए, जो 29 मार्च के बाद सबसे कम हैं। भारत में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या अब 2,96,33,105 हो गई है। सक्रिय मामले 10 लाख से नीचे आ गए हैं। देश में वर्तमान में 8,65,432 सक्रिय मामले हैं और अब तक 3,79,573 मौतें हुई हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 1,07,628 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है, जिससे अब तक कुल 2,83,88,100 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कुल 26,19,72,014 लोगों को टीका लगाया गया है, जिनमें 28,00,458 ऐसे लोग शामिल हैं, जिन्हें पिछले 24 घंटों में टीका लगाया गया है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार, कोविड-19 के लिए 15 जून तक 38,33,06,971 सैंपल का परीक्षण किया गया है। इनमें से 19,30,987 सैंपलों की मंगलवार को जांच की गई।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH