नई दिल्ली। कोविड-19 के मामलों में गुरूवार को हुई बढ़ोतरी के बाद एक बार फिर से देश में नए केस की संख्या घटी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 13,083 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं मरने वाले लोगों की संख्या में भी कमी देखी गई है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते दिन 137 लोगों की जान चली गई। नए आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार की सुबह जारी किए गए।
इसके मुताबिक देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,07,33,131 पहुंच गए हैं। जिसके चलते देश में कोरोना से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 1,54,147 हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटों में 14,808 कोरोना मरीजों ने इस खतरनाक बीमारी को मात दी। इसी के साथ देश में अब तक 1,04,09,160 मरीज कोरोना वायरस को मात देने में सफल रहे हैं।
ठीक होने वाले लोगों की संख्या नए केस से अधिक होने की वजह से भारत में लगातार एक्टिव केस कम हो रहे हैं। भारत अब कोरोना से जंग जीतने के बहुत करीब पहुंच चुका है। देश में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 1,69,824 रह गए हैं।