लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी में मकर संक्राति तक वैक्सिनेशन शुरू होने की उम्मीद जताई है। गोरखपुर में एक कार्यक्रम के दौरान योगी आदित्यनाथ ने 14 जनवरी से वैक्सिनेशन का काम शुरू होने की बात कही है। यूपी में आज वैक्सीन का ट्रायल शुरू हुआ है. वहीं 5 जनवरी तक राज्य के सभी जिलों में वैक्सीन का ट्रायल शुरू किया जाएगा।
सीएम योगी ने कहा, कोरोना जैसी महामारी से पूरा देश जूझ रहा है। अमेरिका और ब्रिटेन की स्थिति आज काफी खराब है। हमने पीएम मोदी के मार्गदर्शन में कोरोना के खिलाफ मार्च 2020 में कदम उठाना शुरू किया था। आज प्रदेश में ड्राई रन हो रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि दो महीने पहले यूपी में 68 हजार कोरोना के केस थे लेकिन अब केवल 13 हजार केस हैं। कोरोना जैसी महामारी में उत्तर प्रदेश, देश का पहला प्रदेश है जहां रिकवरी रेट 70 % है. इस दौरान उन्होंने कहा,”वो विश्वास के साथ कह सकते हैं कि मकर संक्रांति तक प्रदेश की जनता को वैक्सीन मिल सकेगी।जिससे कोरोना जैसी महामारी पर भी रोक लगाई जा सकेगी।