नई दिल्ली। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद भी दो स्वास्थ्यकर्मी कोरोना से संक्रमित हो गए।
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, दो स्वास्थ्यकर्मी जालना में सरकारी अस्पताल में काम करते हैं। एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक कर्मचारी वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद कोरोना की चपेट में आए हैं, हालांकि अभी उन्हें कोरोना के काफी कम लक्षण हैं।
स्थानीय एडिशनल सर्जन पद्मजा सराफ ने इसको लेकर कहा कि वैक्सीन के बाद करीब 42 दिनों में एंटीबॉडीज डेवलेप होती हैं। इस दौरान हर किसी को मास्क लगाकर रखना चाहिए और हर किसी नियम का पालन करना चाहिए।
बता दें कि देश में इस कोरोना महामारी पर काबू पाने के लिए टीकाकरण अभियान की शुरूआत हो चुकी है। इसके बावजूद कई राज्यों में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र है। यहां एक बार कोरोना ने तेजी से पांव पसारने शुरू कर दिए हैं।