NationalTop News

देश में ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़ी, एक्टिव मामले में आई कमी

नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस का कहर लगातार कम होता दिख रहा है। कोरोना के नए मामलों में भारत में अब लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। शुक्रवार को जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 2,59,591 नए केस सामने आए हैं।

वहीं, मौत का आंकडा गुरुवार की तुलना में ज्यादा है। कोरोना से 4,209 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, राहत की बात ये है कि रिकवरी रेट में बढ़ोतरी हो रही है। 24 घंटों में 3,57,295 कोरोना मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 2,59,551 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,60,31,991 हो गई। वहीं, संक्रमण से 4,209 की मौत हो गई। इसके बाद देश में अब तक कोरोना से 2,91,331 लोगों की मौत हो चुकी है।

=>
=>
loading...
Mohammad Faique
the authorMohammad Faique