नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार कम होते जा रहे हैं। ताजा आंकड़ो के मुताबिक भारत में लगातार चौथे दिन कोरोना वायरस के 1 लाख से कम मामले सामने आए।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए ताजा आकंड़ो के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 91,702 नए मामले सामने आए और 1,34,580 मरीजों ने इस खतरनाक वायरस को मात दी और अपने घर वापस लौट गए।
हालांकि इस दौरान एक बार फिर कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा तीन हजार के पार चला गया है। जानकारी के मुताबिक बीते दिन कोरोना की वजह से 3,403 लोगों की मौत हुई है।
देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,92,74,823 हो गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से 3,403 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद कुल मौतों की संख्या 3,63,079 हो गई है।
एक तरफ कोरोना के नए मामलों में कमी आ रही है वहीं, इस महामारी से होने वाली मौतों के आंकड़ें में एक बार फिर बढ़ोतरी हुई है। इससे पहले गुरुवार को बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने अचानक कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या में वृद्धि कर दी थी। इसकी वजह से गुरुवार को 6 हजार से ज्यादा मौतें दर्ज हुई थीं।