नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता चला जा रहा है। हर गुजरते दिन के साथ भारत में दैनिक मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखी जा रही है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के सर्वाधिक 81,466 नए मामले सामने आए हैं। वहीं कोरोना से होने वाली मौतों का ग्राफ भी तेजी से बढ़ा है। रिपोर्ट के मुताबिक देश में शुक्रवार को 469 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है।
बता दें कि गुरुवार की तुलना में शुक्रवार के दिन कोरोना के दैनिक मामलों में नौ हजार का आंकड़ा बढ़ा है। वहीं, ठीक होने वाले लोगों की संख्या में भी बीते दिन इजाफा हुआ है।
मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक कल यानी शुक्रवार को 50,356 लोगों ने इस बीमारी को मात दी। वहीं अगर टीकाकरण की बात करें तो देश में अब तक कुल 6,87,89,138 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है।