RegionalTop NewsUttar Pradesh

कोरोना वायरस से जंग जीतने की ओर यूपी, बीते 24 घंटे में मिले मात्र 6 केस

लखनऊ। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,59,035 सैम्पल की जांच की गयी है। जिसमें कोरोना संक्रमण के 06 नये मामले आये हैं।

प्रदेश में अब तक कुल 8,11,17,819 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 08 तथा अब तक कुल 16,86,984 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 133 एक्टिव मामले है।

उन्होंने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। कल एक दिन में 2,24,781 कोविड वैक्सीन की डोज दी गयी है। प्रदेश में कल तक पहली डोज 9,22,37,989 तथा दूसरी डोज 2,54,83,124 लगायी गयी हैं। कल तक कुल 11,77,21,113 कोविड डोज दी गयी है।

प्रसाद ने बताया कि कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए सभी लोग कोविड अनुरूप आचरण करे। टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कोविड हेल्पलाइन 18001805145 पर सम्पर्क करे।

=>
=>
loading...
Mohammad Faique
the authorMohammad Faique