InternationalTop News

ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन को WHO ने दी मंजूरी, अब बड़े पैमाने पर हो सकेगी इस्तेमाल

नई दिल्ली। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका वैक्सीन के लार्ज स्केल यूज को हरी झंडी दे दी है। डब्ल्यूएचओ के एक्सपर्ट पैनल की ओर से ये मंजूरी दी गई।

डब्ल्यूएचओ ने अपने बयान में कहा है कि यह वैक्सीन 65 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए भी सुरक्षित है।

डब्ल्यूएचओ के स्ट्रैटेजिक अडवाइजरी ग्रुप ऑफ एक्सपर्ट्स ऑन इम्यूनिजेशन ने अपनी गाइडलाइंस में कहा है कि इस वैक्सीन को दो डोज में दिया जाना चाहिए। पहले और दूसरे डोज के बीच में 8 से 12 हफ्तों का अंतर हो सकता है।

WHO के स्ट्रैटेजिक अडवाइजरी ग्रुप ऑफ एक्सपर्ट्स ऑन इम्यूनिजेशन ने यह भी कहा है कि कुछ लोगों ने कोविड के अफ्रीकी स्ट्रेन पर इस वैक्सीन के प्रभावी होने पर सवाल उठाए हैं। ऐसी कोई वजह नहीं है कि इस वैक्सीन को अप्रूवल ना दिया जाए।

बता दें कि हाल ही में दक्षिणा अफ्रीका में एस्ट्राजेनेका-ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन के इस्तेमाल पर रोक लगा दी थी। इसके पीछे कोविड के नए स्ट्रेन पर वैक्सीन के कम प्रभावी होने का हवाला दिया गया था। ऐसे कुछ मामलों के सामने आने के बाद साउथ अफ्रीका में टीकाकरण अभियान को रोक दिया गया था।

=>
=>
loading...
Mohammad Faique
the authorMohammad Faique