Top NewsUttar Pradeshमुख्य समाचार

यूपी में कल सुबह 8 बजे शुरू होगी मतगणना, पहले गिने जाएंगे पोस्‍टल बैलेट के वोट

लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव के सात चरणों का मतदान पूरा होने के बाद अब मतगणना की तैंयारियां शुरू हो चुकी हैं। काल यानी गुरुवार को सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी। अनुमान है कि सुबह 10 बजे से 11 बजे के बीच शुरुआती रुझान आना शुरू हो जाएंगे। चूंकि इस बार पोस्टल बैलेट काफी ज्यादा तादाद में पड़े हैं इसलिए हर सीट के अंतिम परिणाम की घोषणा में देर हो सकती है। मतगणना के दौरान अभिकर्ता या कर्मचारी अपने साथ किसी भी प्रकार का कोई इलेक्ट्रानिक डिवाइस या मोबाइल अपने साथ नहीं ले जा सकेंग। सभी अधिकारियों की टेबल पर कैलकुलेटर की व्यवस्था की जाएगी। मतगणना स्थल से दो सौ मीटर की परिधि में किसी वाहनों पर पूरी तरह से रोक रहेगी।

वहीं, पुलिस के लिए मतगणना के दिन कड़ा इन्तिहान होगा। मतगणना व ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा देखने मंगलवार को पुलिस कमिश्नर और डीएम रमाबाई आम्बेडकर रैली स्थल पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था देखने के साथ मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि स्ट्रॉन्ग रूम और मतगणना स्थल की सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआईएसएफ संभाल रही है। पूरे परिसर की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की गई है। राजनीतिक दल और प्रत्याशी भी स्ट्रॉन्ग रूम और परिसर की सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के जरिये निगरानी कर सकते हैं।

मतगणना को देखते हुए 10 मार्च को शराब की दुकानें पूरी तरह से बंद रहेंगी। सभी प्रकार के शराब व वाइन की दुकानों को मतगणना से पूर्व से ही और मतगणना की समाप्ति तक दुकान बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH