NationalTop News

देश के मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी पहुंचे केदारनाथ और बद्रीनाथ, धाम में दर्शन कर पूजा अर्चना की

उत्तराखंड। मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी आज उत्तराखंड पहुंचे। सुबह वह अपनी प्राइवेट विमान से जाैलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से वह हेलीकाॅप्टर से बदरीनाथ धाम के लिए रवाना हुए। यहां बीकेटीसी के सदस्यों ने उनका स्वागत किया। इसक बाद उन्होंने धाम में दर्शन कर पूजा अर्चना की।

अंबानी हवाई मार्ग से प्रातः लगभग 9:00 बजे बद्रीनाथ पहुंचे इसके बाद मंदिर समिति के सीईओ और उपाध्यक्ष ने उनका स्वागत किया। 9:30 बजे अंबानी ने बद्रीनारायण के दर्शन किए धर्म अधिकारी और वेदपाठियों ने अंबानी की विशेष पूजा अर्चना संपन्न करवाई।

पांच करोड़ की धनराशि को किया दान

अंबानी ने अपने परिवार की ओर से दोनों धामों को पांच करोड़ रुपये की धनराशि दान स्वरूप दी है, जो मंदिरों के विकास और उनकी सुविधाओं को सुधारने के लिए उपयोग की जाएगी. बीकेटीसी अध्यक्ष ने अंबानी के इस उदार योगदान के प्रति कृतज्ञता प्रकट की और इसे दोनों तीर्थस्थलों के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम बताया.

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH