HealthNationalRegional

पंजाब में 30 अप्रैल तक लगा नाइट कर्फ्यू

नई दिल्ली। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते अब पंजाब सरकार ने राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। ये नाइट कर्फ्यू सभी जिलों में 30 अप्रैल तक लागू रहेगा। राज्य सरकार की ओर से जारी किए गए नए आदेश के मुताबिक रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक लोगों के घरों से निकले की पाबंदी रहेगी। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में हुई समीक्षा बैठक में ये फैसला लिया गया।

नए आदेश में राजनीतिक आयोजनों पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। इसके अलावा किसी आउटडोर इवेंट में अधिकतम 100 लोग और इंडोर आयोजन में 50 लोग ही शामिल हो सकेंगे। पंजाब में बढ़ते कोरोना के केसों को लेकर केंद्र सरकार ने भी चिंता जताई है और कहा है कि राज्य में मिलने वाले 80 फीसदी केस यूके वैरिएंट के हैं, जो पहले से ज्यादा खतरनाक है और युवाओं को भी चपेट में ले रहा है।

उत्तर भारत में पंजाब लगातार चिंता की वजह बना हुआ है। कहा जा रहा है कि प्रदेश में विदेशों से आने वाले लोगों की संख्या अधिक है और इसके चलते भी कोरोना का संक्रमण पैर पसार रहा है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH