HealthLifestyleNationalTop News

18 साल से ज्यादा के लोग आज से कोरोना वैक्सीनेशन के लिए करवा सकते हैं रजिस्ट्रेशन, ये है तरीका

नई दिल्ली। देश में मचे कोरोना के कोहराम के बीच एक अच्छी खबर आई है। आज से देशभर में 18 साल की उम्र से बड़े लोगों के लिए कोरोना टीकाकरण की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरुआत हो रही है। अगर आप भी 18 साल उम्र की समय सीमा पार कर चुके हैं तो इस तरह घर बैठे अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। बता दें कि रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप कोविन पोर्टल या फिर आरोग्य सेतु ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। टीकाकरण के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ही मान्य किया गया है।

सबसे पहले इस ऐप या वेबसाइट पर जाकर आपको अपना मोबाइल नंबर फीड करना होगा। मोबाइल नंबर पर डालने पर आपको एक OTP दिया जाएगा। इस OTP को वैरिफाई कराना होगा। इसके बाद आप वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन पेज तक पहुंच जाएंगे। यहां पर आपको फोटो आईडी प्रूफ की जानकारी डालनी होगी। फोटो आईडी प्रूफ के तौर पर आप आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट या फिर पेंशन की पासबुक सिलेक्ट कर सकते हैं। इसके बाद आपको आईडी प्रूफ का नंबर, अपना नाम, जेंडर और बर्थ ईयर डालना होगा। सारी जानकारी भरने के बाद आपको रजिस्टर बटन पर क्लिक करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद आप पसंदीदा वैक्सीनेशन सेंटर चुन सकते हैं। यहां आपको वैक्सीनेशन डेट और टाइमिंग की जानकारी मिल जाएगी। इसी तरह से आप आरोग्य सेतु ऐप पर भी वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

इस आयु वर्ग के लोग के यदि प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन लगवाना चाहेंगे तो उन्हें इसकी कीमत चुकानी होगी। सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित ‘कोविशील्ड’ राज्यों को 400 रुपये प्रति खुराक और प्राइवेट अस्पतालों को 600 रुपये प्रति खुराक उपलब्ध होगा जबकि भारत बायोटेक का ‘कोवैक्सीन’ राज्यों को 600 रुपये प्रति खुराक और प्राइवेट अस्पतालों को 1200 प्रति खुराक मिलेगा।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH