SportsTop News

पिता बनने वाले है क्रिकेटर केएल राहुल, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने फैंस के साथ बड़ी खुशखबरी साझा की है. कपल ने 8 नवंबर को अपनी पहली प्रेग्नेंसी की जानकारी दी. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिये फैंस को खुशखबरी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया कि साल 2025 में उनका बच्चा इस दुनिया में आने वाला है। केएल राहुल ने भी सेम चीज अपने अकाउंट पर पोस्ट की। दोनों को उनके दोस्तों और परिवार वालों ने भर-भरके बधाई दी है।

खराब फॉर्म से गुजर रहे केएल

बात करें केएल राहुल के मौजूदा प्रदर्शन की तो, वह इस वक्त खराब फॉर्म में नजर आ रहे हैं। शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरे अनौपचारिक टेस्ट में एक बार फिर सस्ते में आउट हो गए। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 43 गेंदों में 10 रन बनाए। इससे पहले वह न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते दिखे थे। गलूरू टेस्ट में शून्य और 12 रन की पारियों के बाद राहुल को प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया गया था। अब फैंस को उनसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH