City NewsRegional

गुरुग्राम: शादी का झांसा देकर महिला से बनाता रहा संबंध, फिर…

गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां एक युवक शादी का झांसा देकर कई महीनों से एक महिला से दुष्कर्म करता रहा। केरल निवासी पीड़ित महिला वर्तमान में गुरुग्राम के सोहना रोड इलाके में रहती है।

अपनी पुलिस शिकायत में महिला ने कहा कि उसने 15 दिन पहले अपने पति से तलाक ले लिया था और गुरुग्राम के गैलेरिया बाजार में स्थित एक दुकान में आयुर्वेदिक सलाहकार के रूप में काम कर रही थी। सितंबर 2019 में, वह डिंपल भारद्वाज के संपर्क में आई, जो दुकान का मालिक था।

पीड़िता ने आरोप लगाया कि डिम्पल भारद्वाज शादी करने के बहाने उसके साथ दो साल से रेप करता रहा। उसने यह भी आरोप लगाया कि उस व्यक्ति ने कई मौकों पर उससे वादा किया कि वह जल्द ही उससे शादी करेगा, लेकिन बाद में उसने इनकार कर दिया। पुलिस ने इस मामले में महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

 

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH