City NewsRegionalUttar Pradesh

नए फोन के पैसे न देने पर पोते ने की दादी की हत्या, इस तरह पकड़ा गया आरोपी

अलीगढ। उत्तर प्रदेश के अलीगढ से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां नए फोन के लिए पैसे नहीं देने पर एक 18 वर्षीय लड़के ने अपनी दादी की गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी सचिन ने बताया कि दादी की मौत हार्ट अटैक से हुई है। हालांकि, लड़के के चाचा ने अपनी मां की मौत को संदिग्ध बताया और हाल ही में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

जांच में पता चला है कि, अपराध में सचिन के दो दोस्त जैकी और हनी भी शामिल थे। पूछताछ के दौरान उन्होंने पुलिस को बताया कि, सचिन एक एंड्रॉयड फोन खरीदना चाहता था, जिसके लिए उसकी दादी पैसे देने के लिए तैयार नहीं थीं।

फिर उसने अपनी दादी को समझाने की बहुत कोशिश की। इस बात पर दादी उग्र हो गई। उन्होंने कहा कि, सचिन ने तीखी बहस के बाद गला दबाकर उनकी हत्या कर दी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH