फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक शख्स ने महज 50 रु के लिए अपने दोस्त की गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद वो मौके से फरार हो गया। हालांकि बाद में पुलिस ने उसे धर दबोचा।
पुलिस के मुताबिक, बरोली गांव के रहने वाले विजयपाल और ब्रह्मानंद आपस में पड़ोसी और दोस्त थे। दोनों एक साथ कंस्ट्रक्शन लेबर का काम करते थे। 22 फरवरी की शाम दोनों शराब पी रहे थे और इसी दौरान दोनों के बीच 50 रुपये को लेकर बहस शुरू हुई, जो विजयपाल ने ब्रह्मानंद से लिए थे। गुस्से में आकर ब्रह्मानंद ने अपने दोस्त का गला दबा दिया जिससे उसकी मौके पर की मौत हो गई। इधर मौका पाकर ब्रह्मानंद फरार हो गया।
हालांकि पुलिस की एक टीम उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी। एक गुप्त सूचना के बाद, उसे प्रतापपुरा क्रॉसिंग से गिरफ्तार किया गया। उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।