संभल। उत्तर प्रदेश के संभल जिले में भड़की हिंसा के कथित मुख्य साजिशकर्ता के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है। संभल के दीपा सराय इलाके में स्थित शारिक साठा के मकान को आज कुर्क किया जाएगा। अदालत की ओर से उसके घर की कुर्की के लिए स्थायी वारंट जारी किया जा चुका है।
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, शारिक साठा के खिलाफ अब तक 69 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनमें हत्या, आर्म्स एक्ट के मामले और संभल हिंसा से जुड़े गंभीर आरोप शामिल हैं। फिलहाल शारिक देश से बाहर है और जांच एजेंसियों के मुताबिक वह विदेश में बैठकर अपने नेटवर्क को संचालित कर रहा है।
गौरतलब है कि 24 नवंबर 2024 को संभल में उस समय हालात बेकाबू हो गए थे, जब शाही जामा मस्जिद के आसपास अदालत के निर्देश पर सर्वे किया जा रहा था। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच टकराव हुआ, जो देखते ही देखते पत्थरबाजी, आगजनी और फायरिंग में बदल गया। हिंसा में कई लोगों की जान चली गई थी और कई अन्य घायल हुए थे।
पुलिस और एसआईटी की जांच में सामने आया है कि यह हिंसा अचानक नहीं, बल्कि सुनियोजित साजिश का नतीजा थी। जांच एजेंसियों का दावा है कि दुबई से सक्रिय शारिक साठा ने हथियारों की व्यवस्था करवाई और अपने स्थानीय संपर्कों के जरिए भीड़ को उकसाने में अहम भूमिका निभाई। वह लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों से जुड़ा रहा है और उसके खिलाफ 60 से अधिक गंभीर मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने शारिक साठा के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया है और उसे घोषित अपराधी घोषित किया जा चुका है। इसके अलावा, इंटरपोल के जरिए रेड कॉर्नर नोटिस जारी कराने की प्रक्रिया भी शुरू की गई है, ताकि उसे विदेश से गिरफ्तार किया जा सके। प्रशासन ने उसके और उसके गिरोह से जुड़ी संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई भी तेज कर दी है।




