पुर्तगाल और क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड (मैन यू) के दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने शनिवार को प्रीमियर लीग में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने टोटेनहम हॉटस्पर के खिलाफ मैच में हैट्रिक गोल दागे और अपनी टीम के अगले चैंपियंस लीग टूर्नामेंट में खेलने की उम्मीदों को जिंदा रखा। रोनाल्डो के तीन गोल की बदौलत मैनचेस्टर यूनाइटेड ने टोटेनहम को 3-2 से हरा दिया।
रोनाल्डो ने फुटबॉल में बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड
रोनाल्डो फुटबॉल इतिहास के सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। क्लब और देश को मिलाकर उनके अब कुल 807 गोल हैं। इस मामले में रोनाल्डो ने जोसेफ बिकन को पीछे छोड़ा। बिकन ने क्लब और देश के लिए किए गए गोल को मिलाकर 805 गोल दागे थे।
