अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह को लेकर तालिबान ने दावा किया है कि पंजशीर घाटी स्थित घर से करीब 47.96 करोड़ रुपये (65 लाख डॉलर) और 18 सोने की ईटें मिली हैं। तालिबान के मुताबिक, पंजशीर पर कब्जा करने के बाद उसने सालेह के ठिकाने पर कब्जा कर लिया है।
तालिबान समर्थक सोशल मीडिया एकाउंटों से वायरल किए जा रहे वीडियो में दिखाया गया है कि चार-पांच लड़ाके एक घर में घुसे हैं। बैग बिखरे पड़े हैं। कुछ बैग में डॉलर की गडि्डयां और सोने की ईंटें भरी हुई थीं।
15 अगस्त को अशरफ गनी के काबुल छोड़ने के बाद सालेह ने खुद को अफगानिस्तान का राष्ट्रपति भी घोषित कर दिया था। सालेह अभी तालिबान के खिलाफ बगावती तेवर अपनाए हुए हैं। तालिबानी दावा कर रहे हैं कि पंजशीर पर उनके हमले के बाद दोनों नेता कजाखस्तान भाग गए हैं।