Top NewsUttar Pradesh

नए साल से पहले अयोध्या में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, 1 जनवरी तक VIP दर्शन पास पर रोक

अयोध्या। नए साल से पहले अयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। भगवान श्रीरामलला के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में भक्त राम मंदिर पहुंच रहे हैं। बढ़ती भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने शनिवार से VIP दर्शन पास जारी करने पर रोक लगा दी है। ट्रस्ट ने स्पष्ट किया है कि अब 1 जनवरी तक किसी भी श्रद्धालु के लिए नए VIP पास जारी नहीं किए जाएंगे।

मंदिर प्रशासन के अनुसार, जिन श्रद्धालुओं के VIP पास पहले से जारी हो चुके हैं, वे निर्धारित तिथि पर दर्शन कर सकेंगे। हालांकि, नए वर्ष के अवसर पर भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए 1 जनवरी तक सभी नए VIP पास पर पूरी तरह रोक रहेगी। रामलला की मंगला आरती के VIP पास भी पहले ही बुक हो चुके हैं।

प्रशासन का कहना है कि नए साल पर देश के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंच सकते हैं। इसी कारण दर्शन व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए यह निर्णय लिया गया है।

प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ पर भव्य आयोजन

इधर, भगवान श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर राम मंदिर में भव्य धार्मिक आयोजनों की तैयारी की जा रही है। राम जन्मभूमि परिसर में पांच दिनों तक वैदिक मंत्रोच्चार और भजन-कीर्तन गूंजेंगे। 27 दिसंबर से वैदिक अनुष्ठानों की शुरुआत होगी, जबकि 29 दिसंबर से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर देशभर से संत, धर्माचार्य और श्रद्धालु अयोध्या पहुंचेंगे, जिससे श्रद्धालुओं की संख्या में और वृद्धि होने की संभावना है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH