Regional

पत्नी को दी खौफनाक मौत, फिर सिरफिरा खुद करने जा रहा था ये काम

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के मुस्तफाबाद में मंगलवार को एक युवक ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से हत्या करने के बाद खुदखुशी करने की कोशिश की। घर से शोर सुनने बाद पड़ोसियों ने पुलिस को कॉल कर के सूचना दी।

पुलिस के पहुंचने से पहले परिजनों व पड़ोसियों ने घर में जाने का प्रयास किया जो अंदर से बंद था। किसी तरह दरवाजा तोड़ा गया। इसके बाद परिजन अंदर पहुंचे तो वहां महिला लाश पड़ी हुई थी। मृतक महिला का नाम नेहा है।

उसका पति अरमान को दूसरे कमरे में बेहोश पड़ा पाया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी डिवीजन (एफएसएल) और क्राइम ब्रांच की एक टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जांच के दौरान घरवालों ने खुलासा किया कि नेहा और अरमान की शादी को पिछले तीन साल हो चुके हैं। प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा था कि विवाद के बाद व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर धारदार हथियारों से हमला किया है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH