SportsTop News

दीप्ति शर्मा बनीं महिला टी20 क्रिकेट की सबसे सफल गेंदबाज, बनाया नया विश्व रिकॉर्ड

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पांचवें और आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में इतिहास रच दिया। मंगलवार को खेले गए इस मुकाबले में दीप्ति ने महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। मैच से पहले दीप्ति शर्मा और ऑस्ट्रेलिया की मेगन शट 151-151 विकेट के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर थीं। लेकिन जैसे ही दीप्ति ने इस मुकाबले में एक विकेट हासिल किया, वह मेगन शट को पीछे छोड़ते हुए महिला टी20 क्रिकेट की सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गईं।

तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दीप्ति के लिए यह पल बेहद खास रहा। 14वें ओवर में नीलाक्षिका सिल्वा को आउट करते ही उन्होंने यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। अब दीप्ति शर्मा के नाम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 152 विकेट दर्ज हो चुके हैं। इस रिकॉर्ड के साथ दीप्ति शर्मा न सिर्फ दुनिया की नंबर-1 टी20 विकेट लेने वाली गेंदबाज बनीं, बल्कि वह 150 टी20 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी भी बन गई हैं। उनकी यह उपलब्धि भारतीय महिला क्रिकेट के लिए एक बड़ा और यादगार क्षण मानी जा रही है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH