NationalTop News

दिल्ली ब्लास्ट : CCTV फुटेज में आतंकी उमर बिना मास्क घूमते दिखा, धमाके से पहले मस्जिद में अदा की नमाज

दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके की जांच में हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अब पहली बार इस मामले में एक ऐसा CCTV वीडियो सामने आया है, जिसमें आतंकी डॉ. उमर नबी को स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। यह वही उमर है जिसने 10 नवंबर को लाल किले के पास कार ब्लास्ट को अंजाम दिया था।

वायरल फुटेज में तुर्कमान गेट मस्जिद के पास दिखा उमर

सूत्रों के मुताबिक, सामने आए CCTV फुटेज में डॉ. उमर नबी उर्फ उमर मोहम्मद को पुरानी दिल्ली के तुर्कमान गेट मस्जिद के पास टहलते हुए देखा गया है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो 10 नवंबर की दोपहर का है — ठीक उस दिन का, जब लाल किले के पास विस्फोट हुआ था। जांच एजेंसियों का कहना है कि उमर धमाके से पहले दिल्ली के कई इलाकों में घूम रहा था। अब तक वह 50 से ज्यादा CCTV कैमरों में कैद पाया गया है।

तुर्कमान मस्जिद में बिताए 10 मिनट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उमर का एक और फुटेज सामने आया है जिसमें वह पुरानी दिल्ली की फैज इलाजी तुर्कमान मस्जिद में दाखिल होता नजर आता है। सूत्रों के अनुसार, वह वहां करीब 10 मिनट तक रुका, और उसके बाद अपनी i20 कार में बैठकर लाल किले की ओर रवाना हुआ, जहां उसने धमाका किया।

नमाज अदा करने के बाद अंजाम दिया ब्लास्ट

जांच में यह भी सामने आया है कि धमाके से पहले उमर ने दिल्ली की दो अलग-अलग मस्जिदों में नमाज अदा की थी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अल-फलाह विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर तैनात डॉ. उमर ने दोपहर करीब 3:19 बजे सुनहरी मस्जिद की पार्किंग में कार खड़ी की थी।

इससे पहले वह रामलीला मैदान के पास आसफ अली रोड स्थित एक मस्जिद गया था, जहां उसने करीब तीन घंटे तक रुककर नमाज अदा की। इसके बाद वह लाल किले की दिशा में गया और धमाके को अंजाम दिया।

DNA टेस्ट से हुई पहचान की पुष्टि

धमाके में उमर नबी की मौत उसी कार के भीतर हो गई थी। घटना स्थल से मिले जले हुए अवशेषों का DNA टेस्ट किया गया, जो उसकी मां के DNA सैंपल से 100 प्रतिशत मैच हुआ। इस वैज्ञानिक जांच ने पुष्टि कर दी कि धमाके के वक्त कार में वही मौजूद था।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH