नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की लहर एक बार फिर देखने को मिल रही है। बीते 24 घंटे में देश में 81 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कोरोना संक्रमण के नए मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है।
आंकड़ों के मुताबिक राजधानी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3583 केस सामने आए हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में लॉकडाउन नहीं लगेगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना की चौथी लहर है।
16 मार्च को 425 केस थे, आज 3 हजार 583 केस आएंगे। दिल्ली में तेजी के साथ कोरोना मामले बढ़ रहे हैं, जो चिंता की बात है। इस बार की लहर पिछली लहर से कम गंभीर है।
ICU में अक्टूबर के मुकाबले आज कम मरीज भर्ती हो रहे हैं, तब 40 मौतें हो रही थीं, आज 10 मौत हो रही हैं। सरकार लॉकडाउन का विचार नही कर रही है।