उत्तर-पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में एक तरफा प्यार के चलते युवक ने युवती की मां का सिर फोड़ दिया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। 40 वर्षीय पीड़ित महिला को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने पड़िता की शिकायत पर आरोपी अमन(22) के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाशी शुरू कर दी है। गोकुलपुरी थाना पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की मदद से मामले की जांच में जुटी हुई है।
पुलिस के मुताबिक मूलरूप से महोबा की रहने वाली पीड़िता सपना (40)(बदला हुआ नाम) परिवार के साथ गोकुलपुरी में किराए के मकान में रहती है। इसके परिवार में पति के अलवा 19 साल की बेटी व अन्य सदस्य हैं। सपना के अनुसार उनके बेटी के स्कूल में पढ़ने वाला युवक अमन बेटी से बातचीत करता था। दोनों पढ़ाई लिखाई की बात करते थे। अमर ब्रह्मपुरी में रहता है। बाद में युवती को पता चला कि अमन उससे एक तरफा प्यार करता है तो उसने अमन से बातचीत बंद कर दी। पीड़िता ने उसका फोन उठाना बंद कर दिया। आरोप है कि सोमवार को आरोपी युवती के घर पहुंचा। वहां उसने सपना की बेटी को बुलाया। अमन युवती से झगड़ा करने लगा।
सपना शोर सुनकर बाहर आई तो वह बेटी को अंदर ले जाने लगे। इस बात पर आरोपी भड़क गया। वह उससे भी बहस करने लगा। तू-तू-मैं-मैं के बीच आरोपी ने अचानक हाथ में पहने कड़े से सपना के सिर पर हमला कर दिया। सपना के सिर से खून बहने लगा तो आरोपी वहां से भाग गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने सपना की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
शादी में वेटर ने खाना देने से इंकार किया तो युवक ने चला दी गोली, गिरफ्तार
बाहरी दिल्ली के मुंडका इलाके में शादी समारोह के दौरान नशे में धुत युवक ने वेटर से खाना लाने के लिए कहा। वेटर ने खाना लाने से इंकार किया तो आरोपी ने पिस्टल निकालकर वेटर पर तान दी। इसके बाद गोली मारने की धमकी देने लगा। इसके बाद आरोपी ने हवा में गोली चला दी। बाकी लोगों ने आरोपी को काबू किया और पुलिस के हवाले कर दिया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान मनीष उर्फ माचू (27) के रूप में हुई है। आरोपी पेशे से प्रॉपर्टी डीलर है। पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपी के पास से एक पिस्टल, दो कारतूस व एक खोखा बरामद किया है। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।
बाहरी जिला पुलिस उपायुक्त परविंदर सिंह ने बताया कि सोमवार को मुंडका इलाके के आईपी मोटेल में गोली चलने की शिकायत पुलिस को दी थी। मोटेल के मानिक चिराग खुराना ने बताया कि शनिवार रात को यहां पर एक शादी समारोह चल रहा था। आरोपी मनीष वहां बैठकर टेबल पर बिट्टू नामक वेटर से खाना मांगने लगा। मनीष के कजिन की शादी थी। बिट्टू ने अन्य काम होने की बात कर खाना लाने से इंकार कर दिया। इसी बात पर नशे में धुत आरोपी भड़क गया। उसने अपने पिस्टल निकाल ली औश्र बिट्टू पर तान दी। आरोपी उसे गोली मारने की धमकी देने लगा। इस दौरान आरोपी ने हवाई फायरिंग भी कर दी। बिट्टू ने मामले की सूचना अपने मालिक चिराग को दी। बाकी लोगों की मदद से आरोपी को मौके पर ही काबू कर पुलिस को सूचना दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी मनीष को काबू कर लिया। वह परिवार के साथ गांव ढिचाऊं कलां में रहता है। उसने बीकॉम दूसरे वर्ष की पढ़ाई की है। फिलहाल आरोपी प्रॉपर्टी का कारोबार कर रहा था। पुलिस ने आरोपी के पास से अवैध पिस्टल व दो कारतूस बरामद किए। जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि वारदात के समय आरोपी बुरी तरह शराब के नशे में था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपी मनीष पिस्टल कहां से लेकर आया।