नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में हुए रिंकू हत्याकांड के मामले में पुलिस ने चार और लोगों को गिरफ्तार किया है। चारों की पहचान दीन मोहम्मद, दिलशान, फैयाज और फैजान के रूप में की है। मामले में 5 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था। अबतक कुल 9 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने रविवार को कहा कि रिंकू शर्मा हत्याकांड में चार और व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। मामले में अब तक कुल 9 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
एक निजी अस्पताल में कार्यरत 25 वर्षीय रिंकू शर्मा की 10 फरवरी को दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में कुछ लोगों ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी। परिजनों का आरोप है कि जय श्री राम बोलने पर रिंकू की हत्या की गई, वहीं दिल्ली पुलिस का कहना है कि हत्या आपसी विवाद की वजह से हुई थी। इसमें किसी तरह का कोई धार्मिक या सांप्रदायिक ऐंगल नहीं है।