City NewsRegionalSports

पहलवान हत्या मामले में ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी

नई दिल्ली। दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में पहलवानों के दो गुटों के बीच हुए बवाल में पहलवान सागर धनकड़ की मौत के मामले में फरार चल रहे ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने लुक आउट नोटिस जारी किया है। सुशील चार मई से घटना के बाद फरार हैं। सुशील कुमार देश छोड़कर बाहर न जा पाएं इसलिए लुक आउट नोटिस जारी किया गया है।

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि छत्रसाल स्टेडियम में हुई झड़प के दौरान 23 साल के सागर राणा की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी और उस घटना के बाद से सुशील फरार है। अधिकारी ने कहा कि झड़प के दौरान कुछ पहलवान घायल हो गए थे और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनमें से एक की मौत हो गई थी। उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस मामले में हत्या का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने घटना वाले दिन घायल सागर के दो और साथी पहलवान रविंद्र और भगत सिंह के बयान दर्ज किए हैं। इन दोनों ने भी अगवा कर हमला करने के मामले में सुशील का नाम लिया है। ऐसे में सुशील की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमने सुशील को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमों का गठन किया है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH