नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने देशभर से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सात शूटर्स को गिरफ्तार किया है। सभी शूटर्स देश के अलग- अलग राज्यों से गिरफ्तार किए गए हैं। इनमें सबसे ज्यादा गिरफ्तारी पंजाब से हुई है। इनके पास से हथियार भी बरामद हुए हैं। सूत्रों की मानें तो बाबा सिद्दकी केस में गिरफ्तार शूटर्स से भी स्पेशल सेल पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने देशभर में लॉरेन्स बिश्नोई गैंग से जुड़े बदमाशों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। पुलिस की इसी छापेमारी के बाद सात शूटर्स को गिरफ्तार किया गया। फिलहाल पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर रही है।
वहीं, एनआईए ने शुक्रवार को जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। उस पर 2022 में दर्ज दो एनआईए मामलों में आरोप पत्र दायर किया गया है। बाबा सिद्दीकी की हत्या से जुड़े मामले में पुलिस ने खुलासा किया कि एनसीपी नेता की हत्या करने वाले तीन संदिग्ध शूटरों ने हत्या से पहले एक मैसेजिंग ऐप के माध्यम से जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेन्स बिश्नोई के कनाडा स्थित चचेरे भाई अनमोल बिश्नोई के साथ बातचीत किया था।
लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल पर NIA ने घोषित किया 10 लाख का इनाम
इससे पहले एनआईए ने लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख रुपए का इनाम घोषित किया है। अनमोल उर्फ भानू गैंगस्टर लॉरेंस का सगा भाई है। अनमोल सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी आरोपी है। साल 2023 में जांच एजेंसियों ने उसके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी जिसके बाद फर्जी पासपोर्ट पर वो भारत से भाग गया था।
जानकारी के मुताबिक भारत से भागने के बाद अनमोल बिश्नोई अपना ठिकाना बदलता रहता है। साल 2023 में उसे केन्या में देखा गया था। वहीं 2024 में वो कनाडा से गैंग ऑपरेट कर रहा है। अनमोल बिश्नोई पर हत्या, रंगदारी जैसे 18 से अधिक मामले दर्ज हैं।
स्नैपचैट के जरिये अनमोल बिश्नोई से संपर्क में थे बाबा सिद्दीकी के हत्यारे
14 अप्रैल को सलमान खान के घर पर गोलीबारी के बाद अनमोल बिश्नोई ने हमले की जिम्मेदारी ली थी। वहीं यह भी पता चला है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या करने वाले शूटर भी स्नैपचैट के जरिए अनमोल बिश्नोई के संपर्क में थे। लॉरेंस बिश्नोई गैंग का आतंक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान, महाराष्ट्र, बिहार और झारखंड में है। वे विदेश में रहकर ही अपने सदस्यों को हथियार उपलब्ध करवा देते हैं।
अनमोल बिश्नोई जोधपुर जेल में रह चुका है और 7 अक्टूबर 2021 को वह जमानत पर रिहा हुआ था। रिहाई के बाद फर्जी पासपोर्ट पर वह कनाडा भाग गया था। इसी साल अप्रैल महीने में सलमान की बालकनी ओर हुई फायरिंग मामले की जिम्मेदारी भी अनमोल बिश्नोई ने ली थी।
सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी नाम
अनमोल का असली नाम भानु है। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी अनमोल बिश्नोई का नाम आया था। बताया जाता है कि उसने विदेश में बैठकर गोल्डी बरार और रोहित गोदारा के साथ सिद्धू मूसेवाला की हत्या की पूरी प्लानिंग की थी।