HealthLifestyleNationalTop News

दिल्ली दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी, शहरों में लखनऊ नौवें नंबर पर

नई दिल्ली। मंगलवार को जारी वर्ल्ड एयर क्वालिटी रिपोर्ट के मुताबिक़ दिल्ली दुनिया की सर्वाधिक प्रदूषित राजधानी है जबकि शहरों में उसकी रैंकिंग 10 है। वहीं, दुनिया के 30 सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में लखनऊ नौवें स्थान पर है। चिंता की बात यह है कि इस सूची में 10 शहर अकेले यूपी के हैं। वहीं, गाजियाबाद दुनिया का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर है।

रिपोर्ट में पीएम-2.5 के आधार पर देशों, राजधानियों तथा शहरों की रैंकिंग की गई है। तीन सर्वाधिक प्रदूषित देशों में बांग्लादेश, पाकिस्तान और भारत हैं, जबकि तीन सर्वाधिक प्रदूषित राजधानियों में दिल्ली, ढाका और उलानबटोर हैं।

दिल्ली में पीएम 2.5 का वार्षिक औसत 84.1 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर पाया गया, जबकि ढाका और मंगोलिया की राजधानी उलानबटोर में यह क्रमश 77.1 तथा 46.6 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर दर्ज किया गया। इसी प्रकार भारत के तीन सर्वाधिक प्रदूषित महानगरों में दिल्ली, मुंबई तथा बेंगलुरु हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH