Top NewsUttar Pradesh

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सिराथू से भरा पर्चा, बोले- 300 से अधिक सीट जीतेगी बीजेपी

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सिराथू सीट से नामांकन किया। उपमुख्यमंत्री केशव गुरुवार सुबह स्नान-ध्यान के बाद सबसे पहले सिराथू में निजी आवास स्थित मंदिर में पूजा अर्चना की, फिर अपनी मां के पैर छूकर उनके हाथों से दही-चीनी खाकर विजयी भव का आशीर्वाद लिया। स्थानीय पदाधिकारियों और करीबियों से मिलते हुए कड़ा स्थित शक्तिपीठ जाकर शीतला माता के मंदिर दर्शन किए। इस दौरान केशव मौर्या के शुभ चिंतक और पूरा परिवार मौजूद रहा।

मंदिर में पूजन के बाद केशव प्रसाद ने कहा कि इस बार भी यूपी में भाजपा की सरकार बनेगी। पार्टी की 300 से अधिक सीटों पर जीत होगी। कौशांबी की तीनों सीट पर कमल ही खिलेगा।

इस दौरान केशव प्रसाद समर्थकों द्वारा फूलों की बौछार के बीच नामांकन के लिए रवाना हुए थे। वह मुहूर्त के समय के अनुसार कलेक्ट्रेट पहुंचे। कलेक्ट्रेट आकर दूसरे सेट का नामांकन किया। नामांकन के बाद रथ पर जेपी नड्डा समेत दोनों केंद्रीय मंत्री और डिप्टी सीएम रोड शो पर निकले। प्रयागराज की सांसद रीता जोशी भी रथ पर मौजूद रहीं। रथ पर फूल बरसते रहे, जिंदाबाद के नारे लगते रहे।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH