अयोध्या। अयोध्या रामलला प्राण प्रतिष्ठा आयोजन को लेकर अयोध्या मे आये पर्यटकों की सुविधा के लिए आर टी ओ प्रशासन अयोध्या मंडल भी कार्य मे जुटा है।
इस क्रम मे संभागीय परिवहन अधिकारी(प्रशासन) अयोध्या मंडल टीम ने अयोध्या के प्रमुख पर्यटक स्थल मे से एक सूरज कुंड का दौरा करके वहाँ आये पर्यटकों को सड़क सुरक्षा व अयोध्या के पर्यटन संबंधी जानकारी व संदेश दिया,विभागीय पम्पलेट दिये।
सुरजकुंड मे उत्तराखंड के अल्मोड़ा नैनीताल हरिद्वार हैदराबाद,दिल्ली अहमदाबाद व अन्य जगहों से आये पर्यटको ने अयोध्या के बदलाव को जमकर सराहा।
आर टी ओ ऋतु सिंह ने बताया श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा आयोजन हेतु मा.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा व उत्तरप्रदेश शासन द्वारा जो निर्देश प्राप्त हुए हैं सुगम यातातात को लेकर उस संबंध मे विभाग कार्य कर रहा है।




