IPL 2021Sports

आईपीएल पर संकट के बादल, अब आरसीबी का ये स्टार खिलाड़ी हुआ कोरोना पॉजिटिव

नई दिल्ली। आईपीएल शुरू होने से पहले ही खिलाड़ियों का लगातार कोरोना पॉजिटिव मिलना जारी है। अब अक्षर पटेल और नितीश राणा के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं।

रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पडिक्कल को आरसीबी के स्क्वॉड से अलग कर दिया गया है। उन्हें आइसोलेशन में भेज दिया गया है। पडिक्कल का संक्रमित होना आरसीबी के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है।

कर्नाटक के देवदत्त पडिक्कल ने इस बार विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 7 मैचों में 147.4 की औसत से 737 रन बनाए, जिसमें चार शतक और तीन अर्धशतक शामिल रहे।

बता दें कि 9 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के बीच पहला मुकाबला खेला जाना है। इसके लिए दोनों टीमें इस समय चेन्नई में हैं। कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार विश्व की सबसे लुभावनी टी20 लीग को भारत के छह शहरों में खेली जाएगी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH