लंदन| सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर के पीठाधीश्वर, जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता एवं दिल्ली संत मंडल के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज मंगलवार को अमेरिका से लंदन पहुंचे। उनके साथ दिल्ली संत मंडल के उपाध्यक्ष, भक्ति योग मिशन के अध्यक्ष एवं बाबा लालजी मंदिर के महंत पंडित महेश चंद वशिष्ठ तथा दास विजय बाबा भी लंदन पहुंचे।
बड़ी संख्या में भक्तों ने श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज, पंडित महेश चंद वशिष्ठ व दास विजय बाबा का स्वागत-अभिनंदन कर उनका आशीर्वाद लिया। महाराजश्री ने बताया कि अपनी धर्म यात्रा के दौरान वे इंग्लैंड में 31 दिसंबर तक प्रवास करेंगे और नए वर्ष के पहले दिन 1 जनवरी को भगवान दूधेश्वर की सेवा में उपस्थित रहेंगे।
31 दिसंबर तक वे इंग्लैंड के विभिन्न शहरों में भ्रमण करेंगे और अनेक धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेकर भक्तों को आशीर्वाद प्रदान करेंगे। 27 दिसंबर को पामर्स्टन रोड, हैरो स्थित सिद्धेश्वर धाम में श्री राजेश्वर गुरुजी द्वारा हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया जाएगा, जिसके मुख्य अतिथि श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज होंगे।
स्वामी शिवपुरी महाराज, साउथ लंदन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भी महाराजश्री मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इसके अलावा भी अनेक कार्यक्रमों में वे मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे और भक्तों को आशीर्वचन व आशीर्वाद प्रदान करेंगे। पंडित महेश चंद वशिष्ठ व दास विजय बाबा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
महाराजश्री ने कहा कि दास विजय बाबा, श्री राजेश्वर गुरुजी, स्वामी शिवपुरी महाराज जैसे सिद्ध व तपस्वी संतों ने पूरे इंग्लैंड में धर्म, भक्ति व आध्यात्म की जो ज्योत जलाई है, उससे लाखों भक्त लाभान्वित हो रहे हैं।









