आदित्य धर के निर्देशन में बनी धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल की शानदार अभिनय से भरपूर इस फिल्म ने रिलीज के पांच दिनों के भीतर 150 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है। फिल्म की कहानी, प्रस्तुति और कलाकारों के प्रदर्शन की हर ओर चर्चा हो रही है।
फिल्म में कई रोमांचक और भावनात्मक दृश्य हैं, लेकिन 26/11 हमले पर आधारित सीन ने दर्शकों को गहराई से प्रभावित किया है। सोशल मीडिया पर इस सीन को लेकर लोगों की भावुक प्रतिक्रियाएं लगातार सामने आ रही हैं। इस बीच, मेजर इकबाल साद के किरदार में नजर आने वाले अर्जुन रामपाल ने भी इस दृश्य को शूट करने का अनुभव साझा किया है।
फिल्म में 26/11 का दृश्य रणवीर सिंह के किरदार हमजा अली मजारी के जीवन का निर्णायक मोड़ बनता है। हमले के बाद वह सदमे में नजर आता है और इसी घटना के बाद उसके भीतर बदले की आग भड़कती है। दूसरी ओर, अर्जुन रामपाल का किरदार मेजर इकबाल और अक्षय खन्ना का रहमान डकैत इस हमले पर जश्न मनाते दिखते हैं। रणवीर सिंह का तीव्र भावनाओं से भरा अभिनय इस दृश्य का सबसे खास पहलू है।
एक यूजर ने सोशल मीडिया पर अर्जुन रामपाल से पूछा कि इतने संवेदनशील और दर्दभरे सीन को शूट करते समय उन्हें कैसा लगा। इस पर अभिनेता ने ईमानदारी से जवाब दिया कि यह उनके करियर का सबसे कठिन सीन था। उन्होंने कहा कि इस दृश्य को फिल्माना एक मानसिक चुनौती जैसा था।
धुरंधर की कहानी को भले ही काल्पनिक बताया गया है, लेकिन इसमें ‘कंधार हाईजैक’ और ‘26/11’ जैसी कई वास्तविक घटनाओं का प्रभाव दिखता है। फिल्म अपने एक्शन, भावनात्मक गहराई और सस्पेंस से दर्शकों को लगातार बांधे हुए है। रिलीज के कुछ ही दिनों में मिली भारी सफलता के साथ धुरंधर इस साल की सबसे बड़ी स्पाई थ्रिलर फिल्मों में अपना नाम दर्ज कर चुकी है।




