मुंबई। 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई फिल्म धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन लगातार जारी है। रिलीज़ के बाद से ही फिल्म की कमाई लगातार बढ़ती जा रही है और अब यह हिंदी सिनेमा के इतिहास में एक बड़ी उपलब्धि दर्ज करा चुकी है। फैंस के लिए बड़ी खबर यह है कि धुरंधर साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है और महज 21 दिनों में दुनियाभर में 1000 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है।
बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स की बात करें तो धुरंधर ने इस साल की बड़ी हिट फिल्मों कांतारा: चैप्टर 1 और छावा को पीछे छोड़ दिया है। छावा ने वैश्विक स्तर पर करीब 807.91 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जबकि कांतारा: चैप्टर 1 का वर्ल्डवाइड कलेक्शन लगभग 852 करोड़ रुपये रहा। इन दोनों फिल्मों के आंकड़ों को धुरंधर ने सिर्फ 21 दिनों में पार कर लिया है। इस उपलब्धि की पुष्टि फिल्म के प्रोडक्शन हाउस जियो स्टूडियोज की ओर से की गई है।
जियो स्टूडियोज के मुताबिक, धुरंधर ने भारत में 21 दिनों के भीतर 650 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। वहीं क्रिसमस के मौके पर, आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने 28.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जिसके बाद इसका कुल नेट कलेक्शन 668.80 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। फिल्म अब तेजी से 700 करोड़ के आंकड़े की ओर बढ़ रही है।
फिल्म में रणवीर सिंह के साथ अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त, आर. माधवन, सारा अर्जुन और राकेश बेदी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। दमदार स्टारकास्ट और मजबूत कंटेंट की बदौलत धुरंधर को बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता मिली है। इसके साथ ही मेकर्स ने फिल्म के सीक्वल धुरंधर 2 का भी ऐलान कर दिया है, जो ईद 2026 के मौके पर यानी 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई के साथ धुरंधर फिलहाल 2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनकर सामने आई है।




