मुंबई। मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। हाल ही में कपिल शर्मा छुट्टी मनाने कनाडा गये हुए हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाली जिसमे उनकी पत्नी गिन्नी और कपिल शर्मा एक प्राइवेट जेट से उतरते नजर आ रहे हैं। कपिल शर्मा ने फोटो को कैप्शन दिया ‘आओ हुज़ूर’, जिसे भारती सिंह, अफसाना खान और करण टैकर सहित कई फैंस और मशहूर हस्तियों से बहुत प्यार मिला।
इस पोस्ट के बाद फैंस ने कपिल शर्मा को बधाई देना शुरू कर दिया है। हालांकि ये प्राइवेट जेट उनका है या नहीं, इसपर कपिल शर्मा ने कुछ नहीं बोला है। फेमस कॉमेडियन से होस्ट बने कपिल अपने परिवार के साथ समय बिताने का मौका कभी नहीं छोड़ते हैं और अक्सर पारिवारिक छुट्टियों के लिए समय निकाल लेते हैं।
जल्द फिर मस्ती करते दिखेंगे कपिल
हाली ही में कपिल शर्मा द कपिल शर्मा शो का अपना सीजन 1 नेटफ्लिक्स पर लेकर आये थे। सीजन वन खत्म होने के बाद उन्होंने लंबा ब्रेक लिया था। अब कपिल शर्मा एक बार फिर वापसी करते दिख रहे हैं। सीजन -2 की कुछ क्लिप्स सोशल मीडिया पर डाली गई हैं, जिसमें अर्चना पूरन सिंह, कीकू, सुनील ग्रोवर,कृष्णा अभिषेक नजर आ रहे हैं।