गोरखपुर। गोरखपुर के कलेक्ट्रेट स्थित रजिस्ट्री कार्यालय और आरटीओ में भ्रष्टाचार का मामला उजागर हुआ है। जिलाधिकारी द्वारा कराए गए स्टिंग के मामले में एफआईआर दर्ज करने के बाद 12 लोगो पर मुकदमा दर्ज हो चुका है। अधिकारी-कर्मचारी के साथ कुल 12 आरोपियों पर एफआईआर दर्ज हुई है। सीओ कैंट और फॉरेंसिक टीम के साथ भारी पुलिस फोर्स रजिस्ट्री कार्यालय पहुंचकर दस्तावेजों को खंगाल रही है।
गोरखपुर के एसपी सिटी सोनम कुमार ने पुलिस लाइन्स सभागार में घटना का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि गोरखपुर के कैण्ट थाना क्षेत्र के कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित रजिस्ट्री कार्यालय (उप निबंधक कार्यालय) में रजिस्ट्री और शाहपुर थाना के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी गोरखपुर चरगांवा में ये मामला हुआ है. यहां स्थित कार्यालय में डीएल बनवाने में भ्रष्टाचार की लगातार जनता की ओर से शिकायत मिल रही थी. इसके बाद जिलाधिकारी विजय किरण आनंद के निर्देश पर वहां पर गोपनीय तरीके से स्टिंग ऑपरेशन किया गया।
गोरखपुर के एसपी सिटी सोनम कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जांच-पड़ताल के बाद भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों-कर्मचारियों समेत कुल 12 लोगों के खिलाफ कार्रवाई हुई है। इसमें तहसीलदार सदर गोरखपुर की ओर से कैण्ट थाने में आईपीसी की धारा 419, 420, 467, 468, 471, 384, 120 बी, 409 और 7/13/8/9 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया।