मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी के पिता जल्द ही राजनीति में एंट्री कर सकते हैं। दिशा पटानी के पिता जगदीश सिंह पहले यूपी पुलिस में थे जहां से उन्होंने रिजाइन कर दिया है। अब कहा जा रहा है कि वह बरेली शहर के मेयर का चुनाव लड़ सकते हैं। जगदीश सिंह पिछले काफी समय से बरेली शहर में ही कार्यरत रहे हैं।
उनके होर्डिंग्स शहर के विभिन्न स्थानों पर लगे हैं। पत्रकारों से बात करते हुए, अभिनेत्री के पिता ने कहा कि उन्हें कुछ पार्टियों द्वारा टिकट की पेशकश की गई है, लेकिन वह निर्णय लेने से पहले अपने विकल्पों की जांच कर रहे हैं।
दिशा पाटनी की बात करें तो उन्होंने बॉलीवुड में फिल्म ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ से डेब्यू किया था। पिछली बार दिशा फिल्म ‘एक विलन रिटर्न्स’ में नजर आई थीं जिसे ऑडियंस का कोई खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था।