Uttar Pradesh

छेड़छाड़ से परेशान छात्रा ने स्कूल जाना छोड़ा, शिकायत पर परिजनों को ही पीटा

लखनऊ। यूपी के मैनपुरी में थानां करहल क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली छात्रा एक शोहदे से इस कदर खौफजदा है कि उसने स्कूल जाना छोड़ दिया है। पीड़िता के परिजनों ने जब शिकायत की तो आरोपी और उसके साथियों ने परिजनों की पिटाई कर दी। अब पिता ने इसकी शिकायत एएसपी से की है।

जब पीड़िता की बात थाने पर नही सुनी गई तो वह परिजनों के साथ जिला मुख्यालय पहुंची और एएसपी को एक शिकायती पत्र शौम्प न्याय की गुहार लगाई है। दरअसल पीड़िता एक इंटर कॉलेज में 11वीं की छात्रा है। आरोप है कि गांव का रहने वाला शोहदा उससे छेड़छाड़ करता है। उसकी हरकतों से छात्रा इस कदर भयभीत हो चुकी है कि स्कूल जाने से डर रही है।

31 अगस्त को जब छात्रा के परिजनों ने आरोपी के घर जाकर शिकायत की तो आरोपी पक्ष झगड़ा करने लगा। दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए तो आरोपी ने तमंचे से फायरिंग कर दी। इस दौरान छात्रा के परिजनों को भी पीटा गया। पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया है कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH