NationalTop News

देशभर में दिवाली की धूम, इन संदेशों से दें अपनों को शुभकामनाएं

नई दिल्ली। आज देशभर में दिवाली का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। पांच दिवसीय दिवाली की शुरूआत धनतेरस के दिन से हो जाती है और भाई दूज के दिन इसका समापन होता है। इस दौरान बाजारों और धार्मिक स्थलों पर एक अलग ही रौनक देखने को मिलती है। जगह-जगह लाइट और दीयों की सजावट आंखों को खूब लुभाती हैं। बता दें कि हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को दिवाली का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन घर में धन, वैभव और सुख-शांति के लिए माता लक्ष्मी, भगवान गणेश और भगवान कुबेर की पूजा करने की परंपरा है।

धार्मिक पहलू की बात करें तो दिवाली के मौके पर ही भगवान श्री राम, माता सीता और अपने भाई लक्ष्मण के साथ 14 वर्षों का वनवास खत्म कर, अयोध्या लौटे थे। नगरवासियों ने उनके स्वागत के लिए पूरे नगर में दीप जलाए थे, तभी से दिवाली का त्योहार मनाने की परंपरा है। इसलिए दिवाली को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक भी माना जाता है। दिवाली के मौके पर लोग एक-दूसरे को मैसेज भेजकर विश करते हैं। आप भी अपने प्रियजनों को इन शुभकामना संदेशों के जरिए दिवाली की बधाई दे सकते हैं।

1- नव दीप जले नव फूल खिले,
नित नई बहार मिलें,
दीपावली के पावन अवसर पर आपको,
मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलें।
हैप्पी दिवाली

2- दिए की रोशनी से सब अंधेरे दूर हो जाएं,
दुआ है कि आप जो चाहो वो खुशी मंजूर हो जाए।
आपको हैप्पी दिवाली

3- सोने का रथ, चांदी की पालकी,
बैठकर जिसमें मां लक्ष्मी आईं,
देने आपको और आपको परिवार को,
दिवाली की बधाई।

4- गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको ये दिवाली,
हमने तहे दिल से ये पैगाम भेजा है।
हैप्पी दिवाली 2021

5- सुख समृद्धि आपको मिले इस दिवाली पर,
दुख से मुक्ति मिले इस दिवाली पर,
मां लक्ष्मी का आशीर्वाद हो आपके साथ
और लाखों खुशियां मिले इस दिवाली पर।
शुभ दिवाली 2021

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH