Entertainment

एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने दिया बेटे को जन्म, शादी के चार महीने बाद बनी मां

मुंबईः  दीया मिर्जा बॉलीवुड की  जानी-मानी अभिनेत्री रही है और उन्होंने कई हिट फिल्मों में भी काम किया है। आज-कल वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आएदिन अपने फैंस के साथ कुछ ना कुछ साझा करती रहती हैं। दीया लंबे समय से अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में थीं। अब उन्होंने जानकारी दी है कि वो दो महीने पहले ही मां बन चुकी हैं। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करते हुए  जानकारी दी है। दीया ने बताया 14 मई को उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है जिसका नाम अव्यान आजाद रेखी है।  मालूम हो कि दीया ने इसी साल 15 फरवरी को बिजनसमैन वैभव रेखी से शादी की है। शादी के लगभग डेढ़ महीने बाद उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी अपने फैंस को दी थी।

उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटे की एक झलक दिखाते हुए कहा कि 14 मई को उनके बेटा का जन्म हुआ था। साथ ही अभिनेत्री ने विदेशी लेखिका एलिजाबेथ स्टोन की कुछ लाइने भी साझा की है। उन्होंने लिखा, ‘आपका एक बच्चा होने के लिए आपको हमेशा ये फैसला लेना पड़ता है कि आपका दिल आपके शरीर के आस-पास हमेशा रहे।’

उन्होंने आगे लिखा, ‘ये शब्द इस समय वैभव और मेरी भावनाओं का पूरी तरह से उदाहरण हैं। हमारे दिल की धड़कन, हमारे बेटे अव्यान आजाद रेखी का जन्म 14 मई को हुआ था। जल्दी पहुंचने के बाद, नवजात आईसीयू में नर्सों और डॉक्टरों द्वारा हमारे छोटे से चमत्कार की देखभाल की गई है। मेरी गर्भावस्था के दौरान अचानक मुझे एक ऑपरेशन करना पड़ा, जिससे मुझे गंभीर संक्रमण ‘सेप्सिस’ खतरा बढ़ गया था, जिससे मेरी जान को भी खतरा था। शुक्र है, हमारे डॉक्टर द्वारा समय पर देखभाल और हस्तक्षेप ने आपातकालीन सी-सेक्शन के माध्यम से हमारे बच्चे का सुरक्षित जन्म सुनिश्चित किया। जब हमने अपनी नन्हीं सी जान को इस संसार में विस्मय और आश्चर्य से देखा तो हमने उससे ये सीखा कि पूरी विनम्रता के साथ ब्रह्मांड और पितृत्व पर भरोसा करना है न कि डरना है।’

वर्क फ्रंट की बात करें तो दीया मिर्जा साल 2020 में आई फिल्म ‘थप्पड़’ में नजर आई थीं। इस फिल्म में उनके अलावा तापसी पन्नू पवेल गुलाटी और अन्य स्टार्स थे। फिल्म का निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया था। तो वहीं इसके पहले दीया फिल्म ‘संजू’ में नजर आई थीं। इसमें उन्होंने मान्यता दत्त का रोल अदा किया था।

 

=>
=>
loading...