नई दिल्ली। वैसे तो राजनीति की पिच पर धुर विरोधी कांग्रेस और बीजेपी का गठबंधन असंभव है लेकिन निजी जीवन में ऐसा हो गया है। वैलेंटाइन डे के दिन कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार की बेटी ऐश्वर्या की शादी काफी चेन सीसीडी के दिवंगत संस्थापक वीजी सिद्धार्थ के बेटे अमर्त्य हेगड़े के साथ हुई। अमर्त्य हेगड़े भाजपा नेता एसएम कृष्णा के नाती हैं।
वैलेंटाइन डे के दिन हुई इस शादी का कार्यक्रम राजधानी बेंगलुरु के निजी होटल में रखा गया था। शादी में राज्य की राजनीति की तकरीबन सभी दिग्गज हस्तियां शामिल हुईं।
गौरतलब है कि डीके शिवकुमार के दामाद बीजेपी नेता एसएम कृष्णा के नाती हैं. लंबे समय तक कांग्रेस से राजनीति करने वाले कृष्णा 2017 में बीजेपी में शामिल हुए थे. कर्नाटक का पूर्व मुख्यमंत्री होने के अलावा यूपीए के शासन काल में एसएम कृष्णा भारत के विदेश मंत्री भी रहे।