दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहां के दंतेवाड़ा जिले में सोमवार को सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच एक मुठभेड़ हुई जिसमें 25 लाख रुपये की इनामी महिला नक्सली मारी गई। फिलहाल क्षेत्र में सर्चिंग ऑपरेशन जारी है।मृत महिला नक्सली की पहचान रेणुका उर्फ बानु उर्फ चैते उर्फ सरस्वती के रूप में हुई है। वह जिला वारंगल कडवेन्डी की निवासी थी। वह नक्सलियों के डीकेएसजेड की प्रेस टीम प्रभारी और एसजेडसीएम रैंक थी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ में एक महिला माओवादी मारी गई। रिपोर्ट के मुताबिक, माओवादी महिला का नाम रेणुका उर्फ बानू है। आगे कहा कि इस क्षेत्र में सुरक्षाबलों को माओवादी विरोधी अभियान के लिए भेजा गया था। अभियान के दौरान सोमवार सुबह लगभग 9 बजे से माओवादियों और सुरक्षाबलों के बीच लगातार गोलीबारी जारी है।
अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ वाली जगह से अब तक एक इंसास राइफल, एक महिला माओवादी का शव, गोला बारूद और रोजमर्रा की जरूरत वाले अन्य सामान बरामद हुए है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में मुठभेड़ और तलाश अभियान जारी है। राज्य के बस्तर क्षेत्र के सुकमा और बीजापुर जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों ने दो मुठभेड़ों में 11 महिलाओं समेत 18 नक्सलियों को मार गिराया था। बताया जा रहा कि इस महिला माओवादी पर 25 लाख का इनाम था। जानकारी के मुताबिक, बस्तर रेंज में सुरक्षा बलों ने इस साल अब तक मारे गए 119 नक्सलियों के शव बरामद किए हैं।